Columns Events Corner RTI

भारत के खिलाफ खालिस्तान आंदोलन के मास्टरमाइंड हैं ये 2 शख्स

विदेशी जमीन पर बैठकर दो शख्स भारत के खिलाफ खौफनाक साजिश रच रहे हैं. ये दोनों ही वो शख्स हैं, जिन्होंने खालिस्तान की आग को भड़काने के लिए इसी साल 12 अगस्त को लंदन में भारत के खिलाफ एक रैली का आयोजन भी किया था. भारत सरकार ने उस रैली को बैन करने की गुजारिश की थी, जिसे ब्रिटेन ने ठुकरा दिया था.

खालिस्तानी आंदोलन को हवा देने वाले पहले मास्टरमाइंड का नाम है परमजीत सिंह पम्मा. जो एक फरार आतंकी है. परमजीत सिंह पम्मा पर राष्ट्रीय सिख संगत चीफ रुलदा सिंह के मर्डर इल्जाम है. साथ ही 2010 में अंबाला और पटियाल में हुए ब्लास्ट समेत हत्या के कई मामलों में वह आरोपी है.

खालिस्तान की मांग को सोशल मीडिया के माध्यम से तेज करने का अभियान जारी है. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई अब अलग कश्मीर की तरह अलग खालिस्तान की मांग को भड़काने का काम भी कर रही है. इस काम में सबसे अहम भूमिका निभा रहा है शाहिद मोहम्मद मलही उर्फ चौधरी साहब. वह पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है.

दरअसल, चौधरी साहब और परमजीत सिंह पम्मा ही वो दोनों शख्स हैं, जिन्होंने लंदन में इसी साल 12 अगस्त को भारत विरोधी रैली का आयोजन किया था. परमजीत सिंह पम्मा बर्म‍िंघम में शरण लिए हुए है. उसे सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन की रैली और तरफलगार स्क्वेयर में आयोजित किए गए सिख रैफरेंडम 2020 रैली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी देखा गया था.

उस रैली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खालिस्तानी आतंकी पम्मा को पाकिस्तानी वैल्फेयर काऊंसिल, वर्ल्ड कश्मीर फ्रीडम मूवमैंट, कश्मीरी पैट्रोयटिक फोरम इंटरनेशनल के नेताओं का भी समर्थन मिला था. साथ ही ब्रिटेन की वामपंथी ग्रीन पार्टी ने भी उस खालिस्तानी रैली को अपना समर्थन दिया था.

पम्मा के बारे में कहा जाता है कि वह कुख्यात खालिस्तानी आतंकी वधावा सिंह का सहयोगी रहा है. इसके बाद परमजीत सिंह पम्मा ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखी जगतार सिंह तारा के साथ हाथ मिला लिया था. तारा की थाईलैंड में गिरफ्तारी के बाद पम्मा खालिस्तान टाइगर फोर्स का मुखिया बन गया. बाद में वो पाकिस्तान चला गया और वर्ष 2000 में उसने यूके में राजनीतिक शरण ली थी.

पम्मा की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की तरफ से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. जिसके चलते उसे वर्ष 2016 के दौरान पुर्तगाल में गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय भारत सरकार ने उसके प्रत्यपर्ण की काफी कोशिश की थी. लेकिन उसका प्रत्यपर्ण नहीं हो पाया था.

भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों में चल रहे ‘रैफरेंडम 2020’ खालिस्तानी आंदोलन के पीछे पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद मोहम्मद मलही उर्फ चौधरी साहब का ही दिमाग है. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एजेंसियों के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं, जिसमें ‘रैफरेंडम 2020’ का पूरा रोडमैप है.

उस रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं सालगिरह 6 जून 2020 को ‘रैफरेंडम 2020’ को लॉन्च करने की तैयारी है. आपको बता दें कि 12 अगस्त को लंदन में आयोजित भारत विरोधी रैली को ‘‘लंदन डिक्लेरेशन’’ का नाम दिया गया था. इसमें 10000 सिखों के हिस्सा लेने का दावा किया गया था. इसी के तहत अलग खालिस्तान की मांग के समर्थन में 2020 में जनमत संग्रह कराने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है.

Advertisements

Email Subscriber

Loading

Latest

Advertisements